BHU में "लिबफेस्ट-2023" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

BHU में "लिबफेस्ट-2023" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग बीएचयू का वार्षिक खेलकूद एवं अकादमिक ‌समारोह "लिबफेस्ट-2023" के दूसरे दिन क्रिकेट एवं बैडमिंटन फाइनल मैच एग्रीकल्चर ग्राउंड एवं आर्ट्स इनडोर स्टेडियम में पूरा हुआ।क्रिकेट का फाइनल एम लिब प्रथम वर्ष की टीम ने जीता।टॉस जीतकर प्रथम वर्ष की टीम ने बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 84 रन बनाए।मैन ऑफ दी मैच ने 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 46 रन बनाये।जवाब में खेलने उतरी सेकंड ईयर की टीम 46 रन पर आल आउट हो गयी। 

रोमांचक बैडमिंटन फाइनल में एम लिब फाइनल ईयर की टीम से विजेता मनीष- उमेश एवं उपविजेता प्रथम वर्ष के अमर-कार्तिक रहे।महिला बैडमिंटन एकल का फाइनल पीजी द्वितीय वर्ष की रिया ने प्रथम वर्ष की ज्ञानज्योति को सीधे सेट्स में हराकर जीता। कप्तान प्रमोद ने बताया कि रिसर्च स्कालर्स की टीम क्रिकेट के लीग मैच व बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल्स में हारकर बाहर हो गयी।

विभागाध्यक्ष प्रो आदित्य त्रिपाठी एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रजनी मिश्र ने किया।"आयोजन सचिव किशन वत्स ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चेस और क्विज़ भी शामिल है।"निर्णायक अभय और सत्यप्रकाश ने विजेताओं का नाम घोषित किया।

आयोजन समिति मे दुर्गेश,पूजा,आयुष,देवाशीष,निखिल,उत्कर्ष आदि रहे।आलोक,अशोक,सम्राट,नौशबा,प्रियंका आदि ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की।अलुमनीज ने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow